हमीरपुर में इस दिन लगेगी पैंशन अदालत, मौके पर होगा समस्याओं का समाधान

Tuesday, Feb 19, 2019 - 05:18 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पैंशन को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए महालेखाकार शिमला द्वारा 21 व 22 फरवरी को जिला हमीरपुर के हमीर भवन के सम्मेलन कक्ष में पैंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस पैंशन अदालत में जिला के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा समस्त पैंशन संगठनों के पदाधिकारियों व सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आमंत्रित किया जाता है ताकि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई पेंशन सामान्य भविष्य निधि तथा निजी ऋणों से संबंधित अधिसूचनाओं एवं नियमों के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त पैंशन/पारिवारिक पैंशन/ भविष्य निधि/ऋण सम्बन्धी मामलों को समय पर निपटान के लिए उठाए जाने वाले पगों पर विस्तृत चर्चा की जा सके। इससे पैंशनरों द्वारा उठाई गई मुश्किलों का मौके पर यथासंभव समाधान किया जा सके।

क्या कहती हैं उप लेखाकार रणदीप कौर औंजला

उप लेखाकार रणदीप कौर औंजला ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों को पैंशन को लेकर काफी समस्या होती थी, जिसको देखते हुए महालेखाकार शिमला द्वारा पैंशन अदालत 2 साल पहले शुरू की गई है अब तक 4 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर  व मंडी में पैंशन अदालत लगाई जा चुकी है और 21 फरवरी को 2 दिवसीय अदालत हमीरपुर में लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के नियम आए दिन बदलते रहते हैं और नए नियम आते हैं, जिसका सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इसकी जानकारी नहंी होती और उन्हें काफी परेशानी होती है उन्हें चक्कर न काटने पड़ें इसके लिए लोगों के बीच जाकर ही उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ उन्हें नए नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इन पैंशन अदालतों में संबधित विभागों के अधिकारीयों को भी बुलाया जाता है।

Vijay