ढली मंडी में थोक में 170 रुपए प्रति किलो में बिके मटर
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 11:50 AM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): ढली सब्जी मंडी में सब्जियों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। मंडी में थोक में मटर 170 रुपए प्रति किलो की दर से बिके। अच्छी क्वालिटी की फ्रासबीन को 65 रुपए प्रति किलो दाम मिले। मंडियों में सब्जियों को सेब से अच्छे दाम मिल रहे हैं। इससे किसानों को लाभ हो रहा है।
ढली सब्जी मंडी में रविवार को मटर का थोक भाव 100 रुपए से 170 रुपए प्रति किलो रहा। इसी तरह मंडी में बीन 50 से 65 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 25 से 30, बंद गोभी 15 से 23 तथा पहाड़ी आलू 10 से 25 रुपए प्रति किलो की दर से बिका।