राजधानी में सब्जियों के दामों में आया उछाल: मटर हुअा 50 के पार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 10:58 AM (IST)

कुल्लू : कुल्लू जिला के निचले क्षेत्रों के लोगों की आय का मुख्य साधन सब्जियां ही हैं। इन दिनों भुंतर व टकोली सब्जी मंडी समेत जिले की अन्य मंडियों में रोजाना सब्जियों की खेप आ रही है। भुंतर सब्जी मंडी के आढ़ती सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पहले किसानों को मटर के बहुत कम दाम मिल रहे थे लेकिन अब मटर के दामों में एकाएक उछाल आ गया है। जिला की विभिन्न मंडियों में मटर 50-60 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है, जिससे किसानों के चेहरों पर रौनक है। भुंतर सब्जी मंडी के दूसरे आढ़ती प्रदीप शर्मा ने कहा कि इन दिनों जिले की मंडियों में मटर 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News