Mandi: 29 से पहले करें बिलों का भुगतान, अन्यथा कट सकते हैं कनैक्शन
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 04:34 PM (IST)

लांगणा, (राजमल): मकरीड़ी विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता 29 मार्च से पहले अपने बिजली बिलों का भुगतान कर दें। निर्धारित तिथि के बाद बकाया राशि का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के कनैक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे। मकरीड़ी विद्युत मंडल के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता का विद्युत कनैक्शन काट दिया जाता है तो उसे दोबारा जोड़ने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
इसमें सिंगल फेज कनैक्शन के लिए 250 रुपए तथा 3 फेज कनैक्शन के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में लगभग 4 लाख रुपए की बकाया राशि वसूल की जानी बाकी है। इनमें 1.71 लाख रुपए घरेलू उपभोक्ताओं से, 1.13 लाख रुपए व्यावसायिक से और 91 हजार रुपए छोटे उद्योगों से बकाया है।