बिजली घोटाले में अधीक्षण व अधिशासी अभियंता गिरफ्तार

Wednesday, Mar 06, 2019 - 09:40 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के साढ़े 4 करोड़ रुपए के बिजली के घोटाले के मामले में सी.आई.डी. की टीम ने शिमला से अधीक्षण अभियंता व गिरिनगर से अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार किया है। बुधवार को इनको पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मिश्रवाला में इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में साढ़े 4 करोड़ रुपए के बिजली बिल के फ र्जी आर.टी.जी.एस. के मामले में वर्ष 2010-11 में सी.आई.डी. की क्राइम ब्रांच ने एफ .आई.आर. दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि कंपनी ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ मिलकर फ र्जी आर.टी.जी.एस. करवाकर सरकार को साढ़े 4 करोड़ रुपए का चुना लगाया है। सूत्रों के अनुसार शिमला स्थित अधीक्षण अभियंता आर.के. धीमान उस समय पांवटा साहिब में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात थे और गिरिनगर पावर हाऊस के अधिशासी अभियंता रणधीर सिंह उस वक्त धौलाकुआं में सहायक अभियंता का कार्यभार संभाल रहे थे।

जांच से हुआ घोटाले का पर्दाफाश हुआ

इनके कार्यकाल में साढ़े 4 करोड़ रुपए के फ र्जी आर.टी.जी.एस. को दर्शाया गया। जब सी.आई.डी. ने इसकी जांच शुरू की तो इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ और इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज कर जांच शुरू की। सी.आई.डी. की टीम ने मंगलवार देर रात अधीक्षण अभियंता को शिमला व अधिशासी अभियंता को पांवटा साहिब के गिरिनगर से गिरफ्तार किया है। सी.आई.डी. के ए.एस.पी. वीरेंद्र कालिया ने बताया कि फ र्जी आर.टी.जी.एस. मामले में विद्युत विभाग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनको अदालत में पेश किया गया है, जहां से दोनों को 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

Kuldeep