पटवारी परीक्षा : अब जिला स्तर से रिकार्ड कब्जे में लेगी CBI, 8 अप्रैल को होगी सुनवाई

Monday, Feb 17, 2020 - 02:31 PM (IST)

शिमला : राजस्व विभाग से रिकार्ड जुटाने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) अब जिला स्तर से पटवारी परीक्षा से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लेगी। इसको लेकर जांच एजैंसी ने जिला उपायुक्त कार्यालयों से संपर्क साधने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही सी.बी.आई. ने विभाग से पटवारी भर्ती से जुड़ी उन सभी शिकायतों को भी उपलब्ध करवाने को कहा है, जो सरकार या जिला स्तर पर अधिकारियों को प्राप्त हुई है। देखा जाए तो उच्च न्यायालय के आदेशों पर कथित आरोपों की जांच शुरू हुई है और अदालत में मामले में आगामी सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। ऐसे में सी.बी.आई. उससे पहले प्रांरभिक जांच को पूरा करना चाहेगी। पटवारी भर्ती को लेकर प्रदेश भर में 1,188 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।

 

 

kirti