मनाली में राजस्थान की महिला से 20.43 ग्राम चिट्टा बरामद
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 06:01 PM (IST)
पतलीकूहल (संजीव जैन): मनाली पुलिस ने राजस्थान की महिला को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। मनाली पुलिस को यह सफलता आधी रात को गश्त के दौरान मिली। आरोपी महिला की पहचान अंजलि मेघबंशी (21) पत्नी सुरेंद्र मेघबंशी निवासी शक्ति नगर, आम का तालाब, अजमेर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने थाना मनाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार रात 12.20 बजे जब पुलिस टीम पैट्रोलिंग कर रही थी तो वोल्वो बस स्टैंड मनाली के पास उन्हें उक्त महिला मिली। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उससे 20.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डी.एस.पी. मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।