पठानकोट-चम्बा एन.एच. पर डगोह के समीप इनोवा व कार की टक्कर, यात्री सुरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 04:23 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): पठानकोट-चम्बा एन.एच. पर डगोह में मोड़ पर एक कार व इनोवा गाड़ी की आपसी टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि किसी को चोटें नहीं आई है। दोनों वाहनों में सवार लोग सुरक्षित है। हालांकि वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। जालंधर के लवली यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले 6 छात्र एक इनोवा टैक्सी नम्बर पी.बी. 01-बी-0176 में सवार होकर डल्हौजी घूमने आए हुए थे।  डल्हौजी घूमने के बाद बुधवार को वापस जालंधर के लिए जा रहे थे। तुनुहट्टी से कुछ ही दूरी पर डगोह के एक खतरनाक मोड़ पर पहुंचे तो सामने से अचानक एक बोलेनो कार नम्बर डी.एल 8 सी-ए.पी-5342 आई।

यह वाहन दिल्ली से डल्हौजी के लिए जा रही थी और कार के साथ टक्कर हो गई। उक्त कार में एक परिवार के चार लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि दोनों वाहनों में सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे, लेकिन वहीं दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। घटना के उपरांत दोनों पक्षों में काफी समय तक बहस बाजी का सिलसिला जारी रहा, लेकिन कुछ देर के बाद वोलेनो कार चालक ने अपनी गल्ती को स्वीकारा और इनोवा गाड़ी के हुए नुकसान का 15 हजार रुपए का हर्जाना अदा किया। दोनों पक्षों के आपसी समझौते के चलते यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News