जुनून की कोई उम्र नहीं! बुजुर्गों ने विदेशी धरती पर मचाया धमाल, जीते 4 सिल्वर मेडल
punjabkesari.in Friday, May 30, 2025 - 12:42 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। ऊना जिले के दो वरिष्ठ एथलीटों ने हाल ही में न्यू ताइपे सिटी, चीन में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स गेम्स में भारत का नाम रोशन किया है। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ओम प्रकाश शर्मा और 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अजीत सिंह ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल चार रजत पदक जीते, जिससे देश और विशेष रूप से ऊना जिले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व महसूस हुआ।
ओम प्रकाश शर्मा और अजीत सिंह, दोनों ने विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो-दो रजत पदक हासिल किए. ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि को एक "भावुक क्षण" बताया, खासकर देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना उनके लिए अत्यंत संतोषजनक रहा। हालांकि, इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें यात्रा से संबंधित सभी खर्च स्वयं वहन करने पड़े।
वहीं, 65+ श्रेणी में दो रजत पदक जीतने वाले अजीत सिंह की कहानी भी उतनी ही प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद ही उन्होंने एथलेटिक्स में कदम रखा था। केवल आठ वर्षों के भीतर, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, जो उनकी दृढ़ता और समर्पण का प्रमाण है। यह उपलब्धि उन्हें बेहद गर्व महसूस कराती है और दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करती है कि उम्र केवल एक संख्या है जब जुनून और कड़ी मेहनत शामिल हो।
इन मास्टर एथलीटों की सफलता न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि शारीरिक गतिविधि और खेल-कूद का हर उम्र में महत्व है। अजीत सिंह ने विशेष रूप से युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों को अपनाने की अपील की। उनका मानना है कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि जीवन के हर पड़ाव पर एक नई पहचान और उद्देश्य भी प्रदान कर सकते हैं।