Solan: सेब के ट्रक सहित परिचालक गिरफ्तार, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 11:09 AM (IST)

परवाणू (विकास): परवाणू थाना के अंतर्गत 476 सेब की पेटियों को परवाणू सेब मंडी से राउल केला न पहुंचाने के मामले में फरार ड्राइवर राजीव कुमार को 15 अक्तूबर को पहले ही मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया था। इसे न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त मामले में अन्य आरोपी भी संलिप्त हैं। जिस पर थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. बलबीर सिंह, निवासी ओम नगर, कालोनी गौंडा, बस स्टैंड कहरिया खुर्द जडटोली जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, हाल रिहायिश प्रकाश नगर खोडा खुर्द कालोनी गाजियाबाद जो गाड़ी का सह चालक है, को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में संलिप्त ट्रक संख्या ( यूपी 81 एफटी-3742) को जब्त करके पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि यह आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है जिसके विरुद्ध पुलिस थाना एटा, उत्तर प्रदेश में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है जिसमें उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई थी। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा मामले में जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News