अंशकालीन दैनिक भोगियों की सरकार को चेतावनी, नियमित करो नहीं तो होगा धरना-प्रदर्शन

Wednesday, Jul 19, 2017 - 06:13 PM (IST)

चम्बा: अंशकालीन दैनिक भोगी संघ जिला चम्बा ने एक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष गजिंद्र कुमार ने की। उन्होंने बताया कि सरकार ने निर्णय लिया था कि जो जलवाहक 14 वर्ष पूरा कर चुका है उसे नियमित किया जाएगा। शिक्षा विभाग में पद न होने के कारण उसे दूसरे विभागों में नियमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जलवाहक लिस्ट पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व तकनीकी शिक्षा में भेज दी गई है पर इन विभागों ने अभी तक जलवाहकों को नियमित नहीं किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जलवाहकों को नियमित किया जाए अन्यथा उन्हें मजबूरन 28 जुलाई को डी.सी. कार्यालय के बाहर धरने पर बैठना पड़ेगा।