Kullu: पार्किंग अलाट थी ही नहीं और लोगों से करते रहे उगाही, बटोर डाले लाखों रुपए

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:32 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): ढालपुर में फ्री पार्किंग में भी लोगों से लाखों रुपए की उगाही का मामला उजागर हुआ है। यह पार्किंग फ्री थी और नगर परिषद की ओर से किसी को अलाट भी नहीं हुई थी। इसके बावजूद कुछ लोगों ने उगाही करके हजारों लोगों को चूना लगा डाला। अब पेड पार्किंग का बोर्ड देखकर नगर परिषद ने कार्रवाई अमल में लाई और बोर्ड को भी हटवा दिया। पार्किंग की एवज में लोगों से पैसे वसूलने वाले कार्रवाई होती देख वसूलने वाले फरार हो गए हैं। नगर परिषद अब रिकवरी की तैयारी कर रहा है।

करीब डेढ़ साल से भी अधिक समय से पार्किंग फीस की एवज में हजारों लोगों से लाखों रुपए एकत्रित कर लिए गए। नगर परिषद ने कुछ दिन पहले बोर्ड हटा दिया। सोमवार को भी नगर परिषद की टीम ने ढालपुर में कालेज गेट के पास स्थित पार्किंग में आकर निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की कि कहीं कोई व्यक्ति पार्किंग की फीस तो नहीं ले रहा है। इस पर लोगों ने जवाब दिया कि कुछ दिन पहले तक तो फीस वसूल रहे थे लेकिन अब कोई फीस नहीं वसूली जा रही है। इधर फ्री पार्किंग में लोगों से वसूली प्रकरण पर लोग भी हैरान हैं।

क्या कहते हैं लोग
शहरवासी विपिन कुमार, दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, अजीत ठाकुर, लेस राम, महेंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा, संजय और विकास शर्मा ने कहा कि शहर में कई जगह लोगों के घरों के आगे की खाली जगह को भी पार्किंग बनाया है। इससे इन घरों में रहने वाले लोगों को मुश्किल हो रही है। अधिक दिक्कत लोगों को तब हो रही है जब उन्होंने अपनी गाड़ियों को घरों को अंदर पर्सनल पार्किंग में डालना होता है या गाड़ी को बाहर निकालना होता है। उन्होंने कहा कि ऐसी जगहों को पार्किंग न बनाया जाए जहां लोगों के घरों के आंगन के सामने खाली जगह हो।

ईओ नगर परिषद कुल्लू अनुभव शर्मा ने बताया कि हमने पेड पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ देखा और उस पर कार्रवाई की तथा बोर्ड को भी हटवा दिया। हमारी टीम लोगों से बार-बार पूछ भी रही है कि कहीं कोई पार्किंग फीस तो नहीं वसूल रहा है। यह फ्री पार्किंग है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News