बेटे के जन्मदिन पर दादी अम्मा ने भरी आसमान में उड़ान (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 05:27 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): अक्सर लोग कुछ नया, अलग और थ्रिलिंग करना चाहते हैं। ऐसे में मन में सबसे पहला ख्याल आता है पैराग्लाइडिंग। बादलों के ऊपर दुनिया का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। जहां एक मन में बेहद उत्साह होता है, वहीं दूसरी ओर थोड़ा डर भी लगता है। लेकिन यहां एक दादी अम्मा ने हंसते-हंसते पैराग्लाइडिंग की। एक तरफ विपिन साहू नामक शख्स है जो कि पैराग्लाइडिंग करते हुए रोने लग गए और नीचे उतारने को चिलाने लगे।
PunjabKesari

दूसरी ओर यह दादी अम्मा। दादी अम्मा का सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो वायरल हो रहा है जो कि हजारों फ़ीट की ऊंचाई से पैराग्लाइडिंग कर रही है लेकिन उसके चेहरे पर कोई भी घबराहट नहीं है। जी हां बिलासपुर की रहने वाली 71 वर्षीय संतोष मिश्रा अपने बेटे का जन्मदिन मनाने परिवार सहित कुल्लू पहुंची जहां केक काटने के बाद बुजुर्ग महिला ने पैराग्लाइडिंग करने की इच्छा जाहिर की। वहीं उनकी उम्र देखकर पैराग्लाइडरस ने उन्हें मना कर दिया लेकिन संतोष मिश्रा आगे किसी की भी ना चली और उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पैराग्लाइडिंग की। संतोष मिश्रा के फ्लाइट लैंड करते ही ग्राउंड में मौजूद रहे लोगों ने उनका तालियों से स्वागत किया और उन्हें बधाई भी दी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News