पीज से ढालपुर तक शुरू हुई पैराग्लाइडिंग, सीपीएस सुंदर ठाकुर ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 06:31 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने पीज से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग साइट का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीम सिंह, जिला परिषद सदस्य आशा ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत व पार्षद, डीसी आशुतोष गर्ग व जिला पर्यटन विकास अधिकारी दीप्ति मंढोत्रा मौजूद रहे। सुंदर सिंह ठाकुर ने पीज टेक ऑफ प्वाइंट से हरी झंडी दिखाकर पैराग्लाइडर को रवाना किया। इस अवसर पर 50 से अधिक पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी और ढालपुर मैदान में लैंडिंग की। इस दौरान ढालपुर में एडीएम प्रशांत सरकैक ने सुंदर सिंह ठाकुर को टोपी व मफलर भेंट कर सम्मानित किया। 
PunjabKesari

मंडी संसदीय क्षेत्र के अनछुए पर्यटन स्थलों को किया जाएगा विकसित
सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पर्यटन को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विंटर कार्निवाल में पीज से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग की घोषणा की थी जोकि शुरू हो गई। इससे कुल्लू शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिलेगा। बिजली महादेव के लिए रोप-वे को लेकर 14 अप्रैल को टैंडर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 236 करोड़ रुपए से कुल्लू जिले में विभिन्न प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर डिवैल्प किया जाएगा। इसके साथ सिल्वर मून होटल में 25 करोड़ रुपए की लागत से वैलनैस सैंटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीज में पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ प्वाइंट पर पर्यटकों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पीज से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग साइट पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इवैंट आयोजित किए जाएंगे। एडवैंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए महाराजा कोठी लगघाटी में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। घाटी में स्कीइंग साइट को डिवैल्प करने के लिए फंड मुहैया करवा दिया गया है। मंडी संसदीय क्षेत्र में अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।  
PunjabKesari

कुल्लू अस्पताल में मरीजों का होगा मुफ्त इलाज  
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दाखिल मरीजों को दवाई लेने के लिए निजी दुकानों में नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि हर मरीज का इलाज शत-प्रतिशत मुफ्त होगा। सीपीएस सुंदर ठाकुर ने जन औषधि, सरकारी दवाई की दुकान व सिविल सप्लाई की दवाइयों की दुकानों का शुभारंभ किया, साथ ही डाक्टरों को आदेश दिए गए कि निजी मेडिकल स्टोर की दवाई न लिखें और न ही दवाई लेने मरीजों को बाहर भेजें।
PunjabKesari

अस्पताल में ये दुकानें खुलीं
अस्पताल परिसर में मुफ्त दवाइयों की दुकान, सस्ती दवाइयों की दुकान व सबसिडी की दवाइयों वाली दुकान खुल गई है। सुंदर ठाकुर ने कहा कि अब मरीजों को बाहर नहीं पड़ेगा। वैसे तो मुफ्त दवाइयों की दुकान में सभी दवाइयां उपलब्ध होंगी, फिर भी कुछ दवाइयां नहीं मिलती हैं तो सस्ती दवाई की दुकान में 200 की दवाइयां 25 रुपए में उपलब्ध होंगी।

स्टॉल लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन
देव कमरूनाग स्वयं सहायता समूह कालीडुग ने शेताफाट पैराग्लाइडिंग साइट पर खान-पान का स्टॉल लगाने के लिए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। महिला मंडल की सदस्यों ने कहा कि यहां पर ग्रामीण समय-समय पर सफाई का ध्यान भी रखते हैं। भविष्य में भी यहां के सौंदर्यीकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News