दसवीं कक्षा के छात्र की घर में नहाते समय गिरने से मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 01:40 PM (IST)

पपरोला, (गौरव): क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान पपरोला के दसवीं कक्षा के छात्र की घर पर नहाने के दौरान गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद जहां मातम का माहौल छा गया, वहीं स्कूल में उसके सहपाठी भी इस हादसे से सदमे में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान तनिश पुत्र शुभकरण वार्ड 7 निवासी पपरोला के रूप में हुई है। बताया गया कि तनिश अपने घर पर नहा रहा था तो वह अनियंत्रित होकर गिर गया जिस कारण उसके सिर पर चोट आई। जब वह बहुत देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने बाथरूम से बाहर निकाला व उसे इलाज के लिए पालमपुर के समीप एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया। उधर, स्कूल के निदेशक राजू सड़ाना सहित स्कूल स्टॉफ ने तनिश की अक्समिक मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जानकारी मुताबिक तनिश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News