HPU में अब विद्यार्थियों का परीक्षा रिकॉर्ड होगा पेपरलैस, नहीं खंगालनी पड़ेंगी फाइलें

Monday, Jan 21, 2019 - 10:17 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) में विद्यार्थियों का परीक्षा रिकॉर्ड पेपरलैस होगा। विश्वविद्यालय का पूरा परीक्षा रिकॉर्ड डिजिटलाइज्ड कर सर्वर पर डाल इसे ऑनलाइन किया जाएगा। परीक्षा रिकॉर्ड ऑनलाइन होने पर विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का रिकार्ड एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा परीक्षा शाखा में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को भी सुविधा होगा। पूरा परीक्षा रिकॉर्ड डिजिटलाइज्ड होने से यहां कार्यरत कर्मचारियों को विद्यार्थियों का परीक्षा रिकॉर्ड ढूंढने के लिए फाइलें नहीं खंगालनी पड़ेंगी। बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अभी तक का पूरा परीक्षा रिकार्ड डिजिटलाइज्ड करने का निर्णय लिया गया है। 

इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक्सप्रैशन ऑफ इंट्रस्ट (ई.आई.आई.) 31 जनवरी तक आमंत्रित किया है। ई.आई.आई. आमंत्रित करने के बाद अब इस कार्य के लिए जो कंपनियां आगे आएंगी, वे विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष प्रस्तुति देंगी कि किस तरह से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूरा परीक्षा रिकार्ड डिजिटलाइज्ड किया जाएगा। विश्वविद्यालय का परीक्षा रिकार्ड डिजिटलाइज्ड करने की प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा रिकॉर्ड, संबंधित हिस्ट्री शीट व टैबुलेशन शीट डिजिटलाइज्ड की जाएंगी। प्रथम चरण में 5 लाख हिस्ट्री शीट्स और 5 लाख टैबुलेशन शीट्स डिजिटलाइज्ड की जाएंगी।

Ekta