पेपर लीक केस : विजिलैंस की स्टेटस रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई पर फैसला लेगा HPSSC
punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 06:14 PM (IST)

हमीरपुर (गौरी): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक मामले के बाद हरकत में आ गया है। चयन आयोग द्वारा गत देर रात ही जेओए आईटी की 25 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। हालांकि चयन बोर्ड की आगामी 6 परीक्षाओं को तय समय पर ही किया जाएगा। पेपर लीक मामले में कर्मचारी चयन आयोग विजिलैंस की स्टेटस रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। वहीं इस मामले में संलिप्त महिला कर्मचारी के खिलाफ इससे पहले चयन आयोग में किसी भी तरह की शिकायतें न आने की बात कही गई है।
चयन आयोग के चेयरमैन संजय ठाकुर ने बताया कि जेओए आईटी की परीक्षा के लिए एक लाख 3 हजार 344 अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड भेजे गए थे। प्रदेश में सभी ब्लॉकों में यह परीक्षा आयोजित की जानी थी लेकिन पेपर लीक मामले के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। प्रदेशभर के 476 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयाेजित की जानी थी।
उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में चयन आयोग द्वारा 6 विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं, जिन्हें निर्धारित तय समयसीमा पर ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं की आगामी कार्रवाई भी विजिलैंस की स्टेटस रिपोर्ट आने के बाद ही निधार्रित की जाएगी। आरोपी महिला के बेटे द्वारा एक अन्य परीक्षा में उच्च स्थान हासिल किए जाने के सवाल पर चेयरमैन संजय ठाकुर ने बताया कि अगर आयोग के पास ऐसा मामला आएगा तो इस परीक्षा के बारे में छानबीन की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here