पेपर लीक मामला : CBI ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Thursday, Jun 06, 2019 - 11:04 PM (IST)

शिमला: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सी.जी.एल.) परीक्षा 2017 के पेपर लीक मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें संदीप माथुर, धर्मेंद्र और अक्षय शामिल हैं। तीनों आरोपियों को जांच टीम ने दिल्ली की सी.बी.आई. अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 10 जून तक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि यह केस दिल्ली में दर्ज हुआ है लेकिन इस केस के तार शिमला से भी जुड़े हुए हैं। सूचना के अनुसार उक्त परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी नोएडा की एक कंपनी को सौंपी गई थी जिसका कार्यालय शिमला में भी था। सी.बी.आई. ने इस मामले में बीते वर्ष मई माह में दिल्ली, नोएडा, मुंबई, चेन्नई, जयपुर और पटना के साथ-साथ शिमला में भी छापेमारी की थी। इस दौरान कुछ दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटरों की हार्ड डिस्क को भी जांच टीम ने कब्जे में लिया था।

परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो गए थे प्रश्न पत्र और आंसर की

गौर हो कि स्टाफ सिलैक्शन कमीशन द्वारा अगस्त, 2017 में यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके बाद फरवरी, 2018 में देश के विभिन्न केंद्रों में सी.जी.एल. टियर-2 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया गया था लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गए और आंसर की भी वायरल हो गई थी। ऐसे में स्टाफ  सिलैक्शन कमीशन की शिकायत पर सी.बी.आई. ने कुछ कर्मचारियों और छात्रों सहित कई लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया था। हालांकि यह मामला दिल्ली में दर्ज हुआ था।

Vijay