16 दिनों बाद बहाल हुआ पांवटा-शिलाई NH-707, लोगों को मिली राहत (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 01:34 PM (IST)

सिरमौर: सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र कच्ची ढांक के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बंद हुआ पांवटा-शिलाई एनएच-707 मंगलवार को बहाल हो गया। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
PunjabKesari

बता दें कि यह एनएच पिछले 16 दिन से लैंडस्लाइड के कारण बंद था। एनएच विभाग की कड़ी मेहनत के बाद इस सड़क को अभी छोटे वाहनों और बसों के लिए खोला गया है।एनएच बंद होने के चलते सिरमौर का गिरिपार इलाका शेष क्षेत्र से कट चुका था। यहां तक कि जिला शिमला के कई हिस्से भी पूरी तरह प्रभावित हुए। उपचुनाव के चलते सड़क की बहाली की ओर सरकार का ध्यान न जाने से लोगों में गुस्सा फूट रहा था।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर को सतोन के समीप कच्ची ढांक में सड़क पूरी तरह धंसने से एनएच बंद हो गया था। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि प्रशासन लगातार लोगों की सुविधाओं के लिए कार्य कर रहा था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News