Sirmour: चिकन शॉप से 9.44 स्मैक के साथ दुकानदार गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:48 PM (IST)
पांवटा साहिब (कपिल): उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस के डिटैक्शन सैल की टीम ने एक दुकानदार को 9.44 ग्राम स्मैक/चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अफरोज (23) पुत्र नईम अहमद निवासी गांव कुंजा, पुलिस चौकी धालीपुर, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। पुलिस ने यह स्मैक आरोपी की पांवटा साहिब के मतरालियों में स्थित हलाल चिकन की दुकान से बरामद की है। पांवटा साहिब के डी.एस.पी. मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है।

