Sirmour: पहले साथ में पी शराब, फिर विवाद होने पर उतार दिया मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:37 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): शहर की हिमुडा कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम 2 मजदूरों के बीच हुई कहासुनी खूनी झगड़े में बदल गई थी। विवाद के दौरान एक मजदूर ने अपने साथी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में शनिवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राम रच्छा (42) निवासी दहाउर, डाकघर लक्ष्मीगंज, तहसील पटरेना, जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह अपने साथी रघुबीर, निवासी बुडनपुर, माजरी मौलिजागरा (पंचकूला) के साथ हिमुडा कॉलोनी स्थित एक निर्माणाधीन भवन में कार्यरत था। शुक्रवार शाम दोनों मजदूरों ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि रघुबीर ने मौके पर पड़ी लोहे की रॉड उठाई और राम रच्छा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण राम रच्छा की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। फोरैंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए। शव पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कॉलेज नाहन भेजा गया है। डीएसपी पांवटा साहिब ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी रघुबीर को पांवटा साहिब क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या केस दर्ज किया गया है। वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड बरामद कर ली गई है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में पुलिस की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News