पांवटा पुलिस पर दादागिरी का आरोप, थाने में बिजली विभाग के इंजीनियर को बुलाकर दी यह सजा(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 03:19 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): सिरमौर जिला में पांवटा पुलिस का कारनामा देखने को मिला है। जहां पुलिस पर पांवटा साहिब में कार्यरत एक विद्युत विभाग के इंजीनियर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि सोमवार देर शाम पुलिस ने उन्हें फोन किया और पांवटा थाने में बुलाया। उन्होंने बताया कि वह इस समय किसी पार्टी में बैठे हुए हैं और वे बुधवार उनसे मिलने के लिए आ जाएंगे। लेकिन पुलिस वाले ने उन्हें उसी समय थाने में पहुंचने के लिए कहा। इतना ही नहीं जब वह थाने में पहुंचे तो उनके साथ पुलिस वालों ने ऐसे व्यवहार किया जैसे वह कोई बहुत बड़े क्रिमिनल हो। 
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने चेयर पर बैठने की कोशिश की तो पुलिस वाले ने उन्हें कहा कि आप खड़े ही रहिए, यह आपके लिए सजा है। जब-जब उन्होंने पूछा कि मुझे फोन पर कहा गया था कि एसएचओ साहब ने आपको बुलाया है तो मुझे उनसे मिलवाइए। इस पर पुलिस वाले उन्हें धमकाने लगे और उन्हें कहने लगे कि तुम्हें अंदर डाल दिया जाएगा। इंजीनियर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने सोमवार रात को गाड़ी नहीं चलाई, उनका बेटा उनकी कार चला रहा था। बावजूद इसके पुलिस वालों ने उनके मुंह में पाइप लगाया और उन्हें फूंक मारने के लिए कहा। जब उन्होंने ऐसा किया तो पुलिस वालों ने उनका कार का चालान काट दिया जबकि कार उनका बेटा चला रहा था। पांवटा पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर विवादों में आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News