पंजेहरा उप तहसील को नसीब नहीं अपना भवन

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 02:48 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य) : उप तहसील पंजेहरा को अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हुआ है। यह अस्थाई कार्यालय पटवार भवन दो छोटे कमरों में चल रहा है। और तो और यहां लोगों के बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है। पंजेहरा निवासी इंद्र सिंह वह रंजीत सिंह का कहना है कि साल 2017 में पूर्व सीएम राजा वीरभद्र द्वारा पंजेहरा में उप तहसील खोली गई थी। उस समय से उप तहसील पंजेहरा के पटवार खाने के दो कमरों में ही चल रही है। यहां पर ना लोगों के लिए कोई मूलभूत सुविधा है और ना ही बैठने की जगह।उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन से गांव के लोगों द्वारा कई बार उप तहसील के भवन के निर्माण की बात रखी गई है मगर आज दिन तक सिर्फ आश्वासन ही उनको मिला है।
PunjabKesari

वही रमेश कुमार प्रधान पंजेहरा का कहना है कि इस उप तहसील के अंतर्गत 14 पटवार खाने आते हैं जिसके कारण यहां पर रोजाना सैकड़ों लोग अपने कार्य के लिए यहां पर आते हैं और यहां पर मूलभूत सुविधाएं ना होने के चलते उन्हें धूप और बारिश में खुले में ही खड़ा होना पड़ता है।लोगों की सुविधाओं के लिए उनके द्वारा मनरेगा के तहत एक शेड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जो कि स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही उसका कार्य शुरू हो जाएग। मगर जो जमीन उप तहसील के भवन के लिए दी गई है उसका कार्य जल्द शुरू होना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके।जब इस बारे में नैब तहसीलदार बलदेव राणा से बात की गई तो उन्होंने कहां की उप तहसील भवन का पैसा प्राप्त हो चुका है और जल्द ही भवन का कार्य शुरू हो जाएगा और लोगों को जल्द राहत मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News