पंडित सुखराम ने पोते आश्रय शर्मा के लिए फिर की टिकट की वकालत, पढ़ें खबर
punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 10:17 PM (IST)

मंडी (नीरज): दिल्ली से प्रैस बयान जारी करके पोते आश्रय शर्मा के लिए टिकट की मांग कर चुके पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम ने शुक्रवार को मंडी में पत्रकारों से मुखातिब होकर एक बार फिर से अपनी इस मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा का कार्यकर्ता, पदाधिकारी या फिर नेता है वो सभी उस हक से पार्टी से टिकट की मांग करते हैं और मैं भी अब भाजपा का होने के नाते अपने पोते आश्रय शर्मा के लिए टिकट की मांग कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि देश में उनके परिवार ने राजनीति में जो आयाम स्थापित किया है वैसा किसी दूसरे परिवार ने नहीं किया। सदर विधानसभा क्षेत्र से उनके परिवार ने 17 बार चुनाव लड़ा और एक बार भी हार नहीं मिली। 3 बार वह खुद मंडी से लोकसभा के सांसद रहे और केंद्र में मंत्री बने। उन्होंने कहा कि राजनीति में आकर चुनाव लडऩा उनके परिवार का पेशा नहीं बल्कि जनता के काम करना परिवार का मुख्य काम है।
टिकट मिला तो ठीक नहीं मिला तो कोई बात नहीं
उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट मिला तो ठीक नहीं मिला तो कोई बात नहीं। अगर हाईकमान उन्हें प्रचार करने के लिए कहेगी तो वह प्रचार करेंगे और यदि नहीं कहा तो नहीं करेंगे। उन्होंने मंडी से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनके कार्यकाल का सही आकलन जनता करेगी और उन्हें कोई अधिकार नहीं कि वह उनके काम का आकलन करें। उन्होंने कहा कि जो काम उन्होंने रामस्वरूप शर्मा को बताए वह उन्होंने किए हैं।
न जाने मुझसे इतना क्यों डरते हैं वीरभद्र
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि कांग्रेस के दिग्गज मंडी से चुनाव लडऩे से मना कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि न जाने पूर्व सी.एम. वीरभद्र सिंह उनसे इतना क्यों डरते हैं। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह 6 बार सी.एम. रह चुके हैं और वर्तमान में भी विधायक हैं जबकि वह तो वर्तमान में न तो एम.पी. हैं और न ही एम.एल.ए.। वहीं उन्होंने अपने छोटे पोते आयुष शर्मा को लॉन्च करने पर सलमान खान का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि ‘‘सलमान को मेरा सलाम’’ जो उन्होंने आयुष की प्रतिभा को समझा और उसे सही मंच प्रदान किया।