पांडव कालीन शिव मंदिर महादेव में लाखों की चोरी पुलिस के लिए बना पहेली

Saturday, Feb 22, 2020 - 02:38 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के प्रसिद्ध पांडवकालीन शिव मंदिर महादेव में हुई लाखों की चोरी का मामला पुलिस के पहेली बन गया है। जिस कारण आम जनता और मंदिर कमेटी में भारी रोष है। इस मामले पर मंदिर के अध्यक्ष हेम सिंह राणा ने कहा कि 27-28 नवंबर की रात को मंदिर में हुई चोरी को 3 माह से ऊपर समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक मंदिर कमेटी को पुलिस द्वारा चोरों की पकड़ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा चोरों को पकड़ने को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर 12 किलोग्राम चांदी और 30 हजार रुपए की नकदी पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर गायब हो जाना हैरानी की बात है। उन्होंने कहा कि महादेव की भारी भरकम जूलरी को चोरी करना और आसानी से बेच देना समझ से परे है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभी संभावित जगहों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज खगांलनी चाहिए। मंदिर कमेटी ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर इस चोरी से परदाफाश करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि मंदिर के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देते हुए तकरीबन 12 किलोग्राम चांदी व 30 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिए। इन चोरी किए गए चांदी की वस्तुओं का मूल्य लगभग 8 लाख रुपए आंका गया। वहीं दूरभाष के माध्यम से जब थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद्र मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

kirti