कोरोना मामले के बाद पंचरुखी पुलिस थाना सील, पालमपुर से होगा कार्य

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 12:04 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): पंचरुखी पुलिस थाने का कार्यभार अब पालमपुर पुलिस थाना संभालेगा। पंचरुखी पुलिस थाना में तैनात एक पुलिस कर्मी के कोविड-19 पॉजीटिव आने के बाद पंचरुखी पुलिस थाना को सील कर दिया गया है। पंचरुखी पुलिस थाना के तहत कुल 34 पंचायतें आती हैं। पुलिस पॉजीटिव पुलिस कर्मी के प्राइमरी कांटैक्ट का पता लगा रही है। सोमवार को पुलिस कर्मी के पालमपुर उपमंडल पुलिस अधिकारी कार्यालय आने के बाद मंगलवार को समूचे कार्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया।

परिसर के साथ सटी कुछ दुकानें बंद करवाईं

परिसर के साथ सटी कुछ दुकानों को मंगलवार को बंद करवा दिया गया तथा परिसर में आने के लिए मुख्य द्वार के अतिरिक्त अन्य सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया है। डीएसपी पालमपुर डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि पंचरुखी पुलिस थाने को सील किए जाने के बाद अब पंचरुखी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कार्यों को पालमपुर पुलिस थाना से संचालित किया जाएगा।

गदियाड़ा में चलाया जाएगा एएलसी अभियान

पुलिस कर्मी के पॉजीटिव आने के बाद पंचरुखी की गदियाड़ा पंचायत में एएलसी अभियान चलाकर सभी लोगों के  स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में फैली इस पंचायत की जनसंख्या लगभग 3400 है। वहीं इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि किसी में फ्लू के लक्षण तो नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News