Kangar: मैकेनिक की दुकान में लगी आग, 6 लाख रुपए का नुक्सान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 05:43 PM (IST)
पंचरुखी (तिलक): पंचरुखी-अंद्रेटा सड़क पर प्रदीप कुमार की दुकान में आग लग गई। प्रदीप कुमार के अनुसार वह 4 बजे के करीब दुकान बंद कर अंद्रेटा अपने घर चला गया था। रात को पुलिस ने सूचित किया कि उसकी दुकान में आग लग गई है। जब यह दुकान पहुंचा तो 2 स्कूटर व एक स्कूटी जल चुकी थी। प्रदीप ने बताया कि उनको करीब 6 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। राजस्व विभाग से कानूनगो अजय कुमार ने नुक्सान का आकलन किया है।