FB पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पंचायत प्रधान ने शिकायत कर दोषियों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई

Sunday, Nov 24, 2019 - 12:52 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अभद्र टिप्पणी करने का एक और मामला सामने आया है। फेसबुक पर एक माह पुरानी वीडियो जारी कर अभद्र टिप्पणी की और इनको बदनाम किया जा रहा है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यालय में नामजद कर लिखित शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सुंदरनगर के सुंदरनगर जिला भाजपा अनुसूचित जाति अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत भनवाड़ के प्रधान ने कहा कि उनका एक वीडियो वायरल करके एक परिवार के 3 लोगों के साथ-साथ उनके मित्रों ने अभद्र टिप्पणी कर इन्हें समाज में बदनाम किया और इनकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाई है।

अध्यक्ष अमरू राम ने कहा कि एक माह पहले घर वापस लौटते हुए रास्ते में इनकी तबीयत बिगड़ी, जिस पर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी और कार की पिछली सीट पर सो गए। इस दौरान अंधेरे में किसी ने इनका सोए हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिस पर इनकी तलाशी भी ली गई और इस घटना में इनके पॉकेट से नकदी, आभूषण और कुछ कागज भी चुरा लिए गए। उन्होंने कहा कि एक माह के उपरांत हाल ही में वीडियो वायरल होने पर उन्हें सारा वृतांत समझ में आया। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत कर शरारती तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि इस मामले में शिकायत इनके पास पहुंचने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

kirti