उपप्रधान की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस पर लगा ये आरोप

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 03:16 PM (IST)

नादौन: विकास खंड की पंचायत गोईस के उपप्रधान की निर्मम पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गत 2 दिन पहले हुई पिटाई में उपप्रधान बुरी तरह से घायल हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्रवाई न होने से लोगों का गुस्सा फूट रहा है। उपप्रधान बालक राम द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि पवन कुमार नामक युवक ने उसका अकारण रास्ता रोका और बेरहमी से पीट दिया। हालांकि पवन कुमार ने भी मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से पंचायत में रोष पनप रहा है।

राजनीतिक पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा आरोपी
आरोपी युवक एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है जिससे पुलिस कार्रवाई से कथित तौर पर आनाकानी कर रही है। ग्रामीणों व पंचायत प्रधान राजीव बिट्टू ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही कार्रवाई की मांग उठाई है, अन्यथा ग्रामीण चौकी गलोड़ का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उधर डी.एस.पी. बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है, शीघ्र ही जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News