Kangra: आवारा कुत्तों को लेकर देश में स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक : शांता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:05 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि अग्रणी समाचार पत्र पंजाब केसरी द्वारा संपादकीय में आवारा कुत्तों ने काटने की घटनाओं को लेकर समसामयिक विषय को उठाया है। उन्होंने कहा कि 2024 में प्रतिदिन औसत 10,178 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा। बहुत से नगरों में आवारा कुत्तों के काटने से बहुत से बच्चे बीमार हुए। भारत के लिए शांता कुमार ने कहा कि आवारा कुत्तों के काटने की समस्या भारत में इतनी भयानक हो गई है कि देश के सुप्रीम कोर्ट ने उसका संज्ञान लिया है। भारत के सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सुप्रीम कोर्ट ने बुलाया और इस समस्या का समाधान न करने के लिए फटकार लगाई। कई प्रदेशों के मुख्य सचिवों ने सुप्रीम कोर्ट से क्षमा मांगी। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार आवारा कुत्तों के काटने की समस्या पर 30 प्रदेशों के मुख्य सचिव कोर्ट में खड़े क्षमा मांग रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश में आवारा कुत्तों के काटने की प्रतिदिन बढ़ती समस्या का समाधान सरकार और समाज को करना चाहिए। दुर्भाग्य से कुछ क्षेत्रों में सरकार और समाज इतनी नालायक सिद्ध हुई है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट को इस संबंध में संज्ञान लेना पड़ा है। शांता कुमार ने कहा कि जो सरकार आवारा कुत्तों के काटने से देश की रक्षा नहीं कर सकती, वह सरकार देश की जनता की रक्षा कैसी करेगी। एक तरफ नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ आवारा कुत्तों के काटने की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट विचार कर रहा है। यह सारी स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है और शर्मनाक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News