शांता कुमार ने कंगना रणोत को पत्र लिख कर सहायता की अपील की

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 07:16 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल आपदा में सहायता करने के लिए छोटे बच्चे अपनी गुल्लक का धन राहत कोष में दे रहे हैं। प्रसिद्ध अभिनेता अमीर खान ने 25 लाख रुपए भेजकर इस आपदा में सहयोग दिया है। इसी प्रकार के सहयोग के और भी कई समाचार आ रहे हैं। मैं इन सबका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि अमीर खान को पत्र लिख कर मैं उनका धन्यवाद कर रहा हूं। हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रणोत को भी पत्र लिखकर उनसे सहायता की अपील कर रहा हूं। हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों से एक बार फिर अपील है कि एक भी हिमाचली ऐसा नहीं होना चाहिए, जिसने राहत कोष के इस यज्ञ में अपना सहयोग न दिया हो। शांता कुमार ने कहा कि उन्होंने एक लाख 50 हजार रुपए पहले भेजे हैं। अब बेटे विक्रम की ओर से 50 हजार रुपए का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष को और भिजवाया है। हिमाचल प्रदेश में हजारों लोगों के घर-परिवार उजड़े हैं, उन्हें फिर से बसाने का काम बहुत बड़ी चुनौती है। सबके सहयोग के बिना यह काम संभव नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News