सौरभ वन विहार पहुंचे कपिल शर्मा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 09:32 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): हास्य कलाकार व अभिनेता कपिल शर्मा ने सौरभ वन विहार में घंटों बिताए। परिवार सहित पालमपुर पहुंचे कपिल शर्मा ने अपना जन्मदिन भी पालमपुर में मनाया तो पालमपुर की सुंदरता को निहारने के लिए वह सौरव वन विहार पहुंचे। यद्यपि कपिल शर्मा ने अपने इस पालमपुर प्रवास को गुपचुप रखा परंतु सौरव वन विहार पहुंचते ही प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया तथा उनके साथ सैल्फी ली।

सौरभ वन विहार में मोनाल कैफेटेरिया का संचालन करने वाले नवीन पठानिया ने बताया कि कपिल शर्मा ने परिवार सहित सौरव वन विहार की कृत्रिम झील में नौकायन किया। वहीं कैफेटेरिया में हल्का-फुल्का भोजन भी किया। कपिल शर्मा ने धौलाधार के सौंदर्य को अविस्मरणीय बताया तो वीरभूमि पालमपुर के शहीदों को भी नमन किया। कपिल शर्मा के साथ उनकी माता, भाई तथा अन्य परिवार जन कुछ मित्रगण भी उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News