वाॅयस ऑफ एक्ससर्विस मैन सोसायटी ने मनाया कारगिल विजय दिवस

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 09:48 PM (IST)

पालमपुर: कारगिल विजय दिवस पालमपुर में उत्साह व हर्षोल्लास के साथ वाॅयस ऑफ एक्स सर्विसमैन द्वारा अम्बिका होटल पालमपुर में मनाया गया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वॉयस ऑफ एक्ससर्विस मैन सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष कै जेएस पटियाल द्वारा उपस्थित सभी सैनिकों का स्वागत किया गया और उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के अदम्य साहस को याद किया और कारगिल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सोसायटी के जिला अध्यक्ष सूबेदार विजय भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने भी कारगिल में शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर वॉयस ऑफ एक्ससर्विसमैन सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष कै. ओम प्रकाश, कै. रमेश चंद कटोच, कै. लेखराज कटोच, सूबेदार सुभाष पाघा कैट. अनिल शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला वीरों की भूमि रही है और कारगिल में कांगड़ा के शूरवीरों का योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर कै. आरसी कटोच, सूबेदार दर्शन सिंह राणा, सूबेदार धर्मचन्द, नायक सुनील राणा, कै. जसवंत सिंह पटियाल, सूबेदार विनोद मिन्हास, सूबेदार मेजर कुलदीप चंद, सूबेदार भण्डारी लाल, सूबेदार मेजर मोहर सिंह, सूबेदार मेजर अनिल कुमार, सूबेदार प्रशोतम चंद, सूबेदार जय राम, कैप्टन कुलदीप पटियाल, हवलदार कुलदीप राणा आदि भूतपूर्व सैनिकों ने भी बढ़चढ़ कर लिया। इस अवसर पर कैप्टन जेएस पटियाल ने आए हुए सभी पूर्व सैनिकों का धन्यवाद किया और उन्होंने सोसायटी द्वारा उठाये गए मुख्य मुद्दों की जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep