Breaking : पालमपुर बस अड्डा सील, बसों की आवाजाही पूरी तरह रुकी

Saturday, Mar 21, 2020 - 12:24 PM (IST)

पालमपुर (गीतेश भृगु) : पालमपुर बस अड्डा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बस अड्डा परिसर में वाहनों के आने-जाने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। कांगड़ा जनपद में कोरोना पॉजिटिव दो केस मिलने के पश्चात चैकसी को बढ़ा दिया गया है। शनिवार प्रातः ही बस अड्डा परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बसों को खड़ा कर तथा बैरिकेड लगाकर वाहनों के प्रवेश तथा बस अड्डा परिसर में खड़े वाहनों को बाहर जाने से रोक दिया गया।

वहीं बस अड्डा परिसर व्यवसायिक परिसर में दुकानें भी शनिवार को ही बंद कर दी गई। पालमपुर बस अड्डा में प्रतिदिन लगभग डेढ़ हजार वाहन आवाजाही करते हैं। बस अड्डा को सील करने के पश्चात यात्रियों को मुख्य सड़क मार्ग पर ही खड़ा होकर अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। बस अड्डा व्यवसायिक परिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस बाबा तथा सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि बस अड्डा परिसर के व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स के अंदर की ओर की सभी दुकानों को स्वतः ही दुकानदारों ने बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर अत्यधिक भीड़ रहती है, ऐसे में सावधानी के तौर पर दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
 

kirti

Related News

Chamba: किलाड़ में नया बस अड्डा बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

विधायक विवेक शर्मा ने बंगाणा में नए बस अड्डे के लिए भूमि के शीघ्र चयन के दिए निर्देश

Solan: बस खराब होने का बहाना बनाकर सवारियां उतारकर चलता बना चालक, पैदल चलकर घर पहुंचे ग्रामीण

Una: स्कूल बस के आगे कार लगा चालक के साथ की मारपीट, चाबी भी ले गया साथ

Solan: कसौली बस सटैंड के पास गाड़ी पर गिरा पेड़

Kangra: घर बैठकर कमाई करने के चक्कर में पालमपुर की महिला ने गंवाए इतने रूपए

Mandi: कोठी के समीप सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही बंद

solan: भरभराकर पहाड़ी से हाईवे पर गिरा डंगा, आवाजाही हुई ठप

Himachal: चम्बा से अमृतसर जा रही HRTC बस पलटी, एक यात्री की माै#त, 16 घायल

Solan: दूसरे राज्यों से सोलन में बस रहे विशेष सुमदाय के लोग, देवभूमि संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा