Kangra: योजना के लाभार्थियों की देय राशि पर लगाई गई रोक को हटाए सरकार : प्रवीण कुमार

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 08:05 PM (IST)

पालमपुर: मदर टैरेसा मातृ असहाय सबल योजना के लाभार्थियों की देय राशि पर लगाई गई रोक को प्रदेश सरकार तुरन्त प्रभाव से हटाए। यह मांग पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्कूली छात्रों के हित में इसे तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए। इसी के साथ ही केंद्र द्वारा प्रायोजित मिशन वात्सल्य योजना से भी छात्रों को लाभान्वित करे। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के समय से चल रही मदर टैरेसा योजना का नाम बदल कर शायद अब इन्दिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू करने के उपरान्त मदर टैरेसा लाभार्थियों में देय राशि लम्बित पड़ी है।

पूर्व विधायक ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एक असहाय परिवार का उदाहरण देते हुए कहा बहन ने जमा दो नाॅन मैडीकल संकाय में पूरे स्कूल में टाॅप किया जबकि भाई ने दसवीं पास की। इन दोनों बच्चों के पिता स्वर्ग सिधार चुके हैं और विधवा मां मेहनत-मजदूरी करके इनका लालन-पालन कर रही है। पूर्व विधायक ने कहा जब इस बच्ची से यह जानना चाहा कि वे आगे क्या करना चाहती है तो मां की व्यथा वेदना व पीड़ा का जिक्र करके सिसक पड़ी। पूर्व विधायक ने इस बच्ची को प्रोत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि वह जो कुछ भी करना चाहती उनकी समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था हर संभव मदद करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News