Kangra: डॉ. एके पांडा बने कृषि विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:22 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): डॉ. एके पांडा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के नए कार्यवाहक कुलपति होंगे। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अंतर्गत संचालित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के वैटर्नरी पब्लिक हैल्थ एंड एपिडेमियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एके पांडा को वर्तमान कार्यवाहक कुलपति डाॅ. नवीन कुमार की सेवानिवृत्ति के कारण यह दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश राज्यपाल व कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल द्वारा जारी किए गए हैं। एग्रोनॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए।
वैटर्नरी एंड एनिमल हसबैंडरी फील्ड में लंबे समय पश्चात तैनाती

कृषि विश्वविद्यालय में लंबे समय पश्चात ऐसा हुआ है कि वैटर्नरी एंड एनिमल हसबैंडरी फील्ड से संबंधित किसी अधिकारी की नियुक्ति कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में हुई है। यद्यपि यह नियुक्ति कार्यवाहक कुलपति के रूप में ही हुई है। पहले दो बार वैटर्नरी एंड एनिमल हसबैंडरी फील्ड से दो स्थायी कुलपति रह चुके हैं। कृषि विश्वविद्यालय के दूसरे नियमित कुलपति डाॅ. जीसी नेगी का संबंध वैटर्नरी एंड एनिमल हसबैंडरी फील्ड से था तो कृषि विश्वविद्यालय के चतुर्थ नियमित कुलपति डाॅ. आरपीएस त्यागी भी वैटर्नरी एंड एनिमल हसबैंडरी फील्ड से थे। डाॅ. आरपीएस त्यागी 9 जनवरी 1998 को सेवानिवृत्त हो गए थे। ऐसे में लगभग 27 वर्ष पश्चात वैटर्नरी एंड एनिमल हसबैंडरी फील्ड से कुलपति की तैनाती हुई है।

आगामी आदेश तक सौंपा गया कार्यभार
राज्यपाल व कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल ने डॉ. एके पांडा को यह दायित्व आगामी आदेश तक या फिर नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक सौंपा गया है। राजभवन से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डॉ. पांडा अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ कुलपति का कार्यभार भी संभालेंगे। आदेश 1 अक्तूबर 2025 से प्रभावी होगा। डॉ. ए.के. पांडा वर्तमान में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।

न्यायालय में विचाराधीन है स्थायी नियुक्ति का मामला
कृषि विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति का मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने कृषि विश्वविद्यालय के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अजयदीप बिंद्रा द्वारा दायर याचिका में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के नियमित कुलपति की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति की प्रक्रिया पर लगाई गई अंतरिम रोक को 13 अक्तूबर तक जारी रखने का आदेश दिया है।

इस मामले में याचिकाकर्ता डॉ. अजयदीप बिंद्रा एवं अन्य ने राज्य सरकार एवं अन्य पक्षों के खिलाफ याचिका दायर की थी। न्यायालय ने पूर्व में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई थी, जो अब अगली सुनवाई तक बरकरार रहेगी। ऐसे में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की अभी भी स्थायी कुलपति की नियुक्ति अधर में है। जिस कारण कृषि विश्वविद्यालय में तीसरी बार फिर कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News