Kangra: कांगड़ा-चम्बा के चयनित अग्निवीरों को प्रशिक्षण केंद्रों के लिए किया रवाना
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 06:04 PM (IST)
पालमपुर (गौरव): कांगड़ा और चम्बा जिला से चयनित अग्निवीरों को मेजर जनरल केके सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दाह डिवीजन द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा (सेना मैडल) ने प्रैस वार्ता में बताया कि भर्ती वर्ष 2024-25 में कुल 788 वेकैंसी आबंटित हुईं हैं जिसमें कि अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) के 756, अग्निवीर (तकनीकी) के 6, अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोरकीपर तकनीकी के 22 और अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास के 4 हैं।
चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग के लिए भेजने की प्रकिया दिनांक 20 अक्तूबर से है। दाह डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल केके सिंह ने उम्मीदवारों के साथ चाय पार्टी की एवं उन्हें सैन्य अनुशासन, सैन्य सुविधा, उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी, अधिकारी प्रवेश जानकारी के लिए प्रेरित किया तथा 4 साल के उपरांत सिविल में भविष्य सुधार हेतु मिलने वाले अवसर तथा वित्तीय लाभ के बारे में विस्तार से समझाया। अंत में भारत माता की जय का जयकारा लगाकर प्रशिक्षण केंद्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।