Kangra: अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:46 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती वर्ष 2025-26 के कांगड़ा एवं चम्बा जिले के अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर जीडी श्रेणी, अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर ट्रेड्समैंन, 8वीं पास अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास, हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर, हवलदार एजुकेशन, जेसीओ, आरटी (सिविल), सिपाही फार्मा, सोल्जर तकनीकी (एनए) का सामान्य प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है।
उम्मीदवार अपना परिणाम भारतीय सेना की आधिकारिक वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से डाऊनलोड कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को परिणाम डाऊनलोड करने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह निजी तौर पर अथवा ई-मेल/दूरभाष संख्या द्वारा सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर से संपर्क कर सकता है।