Himachal: खेतों में मिला पाकिस्तानी एयरलाइंस का गुब्बारा, फिर आसमान में हुआ गायब, पुलिस कर रही तलाश

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:42 PM (IST)

धीरा (गगन): कांगड़ा जिला के उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले गांव ओचा के खेतों में एक पाकिस्तानी इंटरनैशनल एयरलाइंस अंकित गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ओचा गांव के खेतों में वीरवार सुबह जब गांव का ही एक व्यक्ति अपने खेतों में से जा रहा था तो उसे एक अजीब सा गुब्बारा दिखाई दिया जिस पर उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। 

जानकारी मिलने पर गांव की एक महिला ने इस गुब्बारे को लेकर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और उक्त महिला ने अपने वीडियो में कहा कि यह किसी की शरारत है। इस महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर कहा कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और यह पता लगाना भी आवश्यक है कि इस तरह के दहशत फैलाने वाले प्रोडक्ट कहां बन रहे हैं। इसके बाद गुब्बारा फिर वहां से उड़कर आसमान में गायब हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। 

एसडीएम धीरा सलीम आजम ने कहा कि यह एक खिलौनानुमा गुब्बारा है। क्षेत्र में जनता को किसी प्रकार की दहशत न हो इसलिए उक्त महिला के सोशल मीडिया अकाऊंट से इस वीडियो को हटवा दिया है और मामले की जांच भी की जा रही है। उन्होंने उपमंडल की जनता से किसी भी प्रकार के डर के माहौल से दूर रहने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay