Classroom में छात्रों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, 3 घायल

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 07:49 PM (IST)

भोरंज: उपमंडल भोरंज के हाई स्कूल लुद्दर महादेव की छत का प्लस्तर उखड़कर गिरने से 3 छात्राएं घायल हो गईं। घटना दोपहर 1 बजे के करीब की है जब 9वीं कक्षा के छात्रों को शिक्षक पढ़ा रहे थे। जब यह हादसा हुआ तो उस समय कक्षा में करीब 40 बच्चे मौजूद थे। छत से प्लस्तर गिरते ही कमरे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा हर कोई छात्र अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकल गया। घायल हुई छात्राओं को तुरंत स्कूल स्टाफ ने सिविल अस्पताल भोरंज लाया गया। हालांकि छत का एक हिस्सा गिरने से बड़ी घटना होने से टल गई मगर स्कूलों में ऐसी अव्यवस्थाओं की पोल खुल कर रह गई है। 

PunjabKesari

ये छात्राएं हुईं घायल
घायल हुई छात्राओं में आकांक्षा पुत्री बलदेव सिंह निवासी झंडवीं, शिल्पा पुत्री राजकुमार निवासी खतवाड़ व मुस्कान पुत्री दलेर सिंह निवासी बजलाह शामिल हैं। वहीं स्कूल के मुख्याध्यापक रमेश ठाकुर ने बताया कि घटना होते ही घायल छात्राओं को तुरंत अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। स्कूल में नए भवनों का निर्माण कार्य चला हुआ है जिनके अब तक न बनने के कारण पुराने भवन में बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है। सारी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News