मंदिर से घर लौट रहे परिवार के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, 4 घायल

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 11:03 PM (IST)

मंडी: पटड़ीघाट पंचायत के गहरी गांव में कलखर-झलवान-जाहू सड़क में नैना देवी मंदिर गए एक परिवार के 4 लोगों को गाड़ी पलटने से गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार बलद्वाड़ा तहसील के जमनौन गांव का दरिया राम अपनी पत्नी पार्वती देवी व बेटी सुनीता के साथ नैना देवी मंदिर गए थे तथा वापसी में जब वे पटड़ीघाट से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर गहरी स्थान में पहुंचे तो चालक को लगा कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई है। इसके बाद चालक ने गाड़ी को सड़क की दीवार से टकरा दिया, जिससे गाड़ी पलट गई तथा गाड़ी में सवार सभी लोग गाड़ी के अंदर ही फंस गए।
PunjabKesari

वन विभाग के कर्मचारियों ने गाड़ी से बाहर निकाले घायल
गाड़ी के पलटने की आवाज सुन जंगलों की देखरेख करने पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल प्रभाव से गाड़ी के अंदर फंसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। पटड़ीघाट आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स चेतना कुमारी जो स्वयं एक दिन की छुट्टी पर घर आईं हुईं थीं, उन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया तथा बाद में 108 एम्बुलैंस से घायलों को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. पी.एल. वर्मा ने कहा कि सभी घायल खतरे से बाहर हंै। डी.एस.पी. चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News