मंडी: गवाली के शहीद CRPF जवान शौकत अली को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Tuesday, Jan 23, 2024 - 08:12 PM (IST)

पधर (किरण): मंडी जिला के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली के केंद्रीय रिजर्व फोर्स में तैनात हैड कांस्टेबल शौकत अली को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जवान का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी में मंगलवार को गवाली पहुंचा तो सैंकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। इस दौरान शहीद शौकत अली की पत्नी, दोनों बेटियां, माता, परिजन और रिश्तेदार बिलख-बिलख कर रोने लगे। शौकत अली वर्ष 2002 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और इन दिनों मणिपुर इंफाल में ड्यूटी पर तैनात थे। गत 4 जनवरी को शौकत अली को ड्यूटी के दौरान ब्रेन हैमरेज का अटैक आया और उसके बाद वे आईसीयू भर्ती थे। 21 जनवरी को उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। शौकत अली को सैन्य सम्मान के साथ घोघरधार के कड़ियार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। 

भारतीय सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। शौकत अली को श्रंद्धांजलि देने के लिए उपमंडल पधर के करीब 2 दर्जन से अधिक पूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया। प्रशासन की ओर से जवान को श्रंद्धांजलि देने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे, पंचायत प्रधान सुनील डोगरा, उपप्रधान जीवन सिंह, एक्स सर्विसमैन लीग पधर इकाई के अध्यक्ष कैप्टन हेम सिंह व सचिव कमांडो जितेंद्र कुमार ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay