कभी सोचा नहीं था पद्मश्री अवार्ड मिलेगा, डॉ ओमेश भारती ने बयां की कहानी (Video)

Tuesday, Jan 29, 2019 - 10:56 AM (IST)

शिमला (योगराज): गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के 3 शख्सियतों को भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से नवाजा है। हिमाचल के डा. ओमेश कुमार भारती, डॉ जगत राम और कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर को पद्मश्री अवार्ड के लिए चुना गया है। डा. ओमेश ने कुत्तों और बंदरों के काटने के लिए इलाज के लिए एंटी रैबीज प्रोटोकॉल तैयार किया है। डा. ओमेश वर्तमान में शिमला के परिमहल में तैनात हैं।

मूल रूप से कांगड़ा के ज्वालामुखी के रहने वाले डा. ओमेश की ओर से तैयार किए गए प्रोटोकॉल से रैबीज से बचने का इलाज सस्ता हो गया है। पहले जहां इसके इलाज पर 30 से 35 हजार रुपए खर्च आता था। वहीं इनके किए शोध के बाद मात्र 300 रुपए से भी कम में रैबीज का इलाज हो जाता है। इनके किए शोध को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मान्यता देते हुए इसे विश्व स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए थे।

Ekta