हिमाचल में महंगा हुआ पैकेट दूध, जानिए कितने बढ़े दाम

Saturday, Jun 22, 2019 - 11:17 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में पैकेट दूध खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है। दूध कंपनियों ने प्रतिकिलो सीधे 2 रुपए की बढ़ौतरी कर दी है, ऐसे में अब एक दूध पैकेट के 25 रुपए देने होंगे यानी पैकेट दूध 50 रुपए प्रति किलो हो गया है। पंजाब में दूध की कीमतें बढऩे के बाद हिमाचल में भी दाम बढ़े हैं। दूध के दाम बढऩे से दही व पनीर के दाम भी बढ़ गए हैं।

दही में 10 से 15 और पनीर में 30 रुपए की हो सकती है बढ़ौतरी

जानकारी के अनुसार दही में 10 से 15 रुपए और पनीर में 30 रुपए तक  बढ़ौतरी दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में शनिवार को जब दुकानों में दूध पहुंचा तो वेरका, वीटा, रिलायंस व सुपर दूध के पैकेट की कीमत 25 रुपए पाई गई।

पहले 24 रुपए में मिलता था दूध का पैकेट

इससे पहले दूध का एक पैकेट 24 रुपए का मिलता था। प्रदेश में पैकेट दूध की अधिक मात्रा खपत होती है। शिमला कन्फैक्शनरी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दूध के दाम में प्रतिकिलो 2 रुपए बढ़ौतरी हुई है, इससे लोगों की जेब परअसर पड़ा है।

Vijay