आउटसोर्स कंडक्टर भर्ती पर रोक लगाए सरकार, INTUC ने परिवहन मंत्री से उठाया मामला

Sunday, Dec 02, 2018 - 05:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल पथ परिवहन निगम में जल्द परिचालकों को आउटसोर्स पर रखने के लिए टैंडर किए जा रहे हैं, जिसका परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक द्वारा विरोध किया जा रहा है। इंटक के प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा का कहना है कि परिवहन निगम की 70 प्रतिशत आय परिचालकों द्वारा एकत्रित की जाती है और अब इसी आय के मुख्य स्रोत को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है। 

संगठन इस तरह के मामलों को बिलकुल भी सहन नहीं करेगा

उन्होंने कहा कि संगठन इस तरह के मामलों को बिलकुल भी सहन नहीं करेगा और आउटसोर्स पॉलिसी का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने भविष्य में सभी भर्तियां सर्विस कमीशन के माध्यम से करने को कहा था, लेकिन आज इसके विपरित काम किए जा रहे हैं। शांडिल ने कहा कि इस संबंध में परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी मामला उठाया जाएगा। यह बैठक 4 दिसम्बर को हिमाचल पथ परिवहन निगम की मंडलीय कर्मशाला, तारादेवी शिमला में होगी।

Ekta