1242 स्कूलों में से 1104 स्कूल करते हैं मापदंड पूरा, 154 स्कूलों के केस पेंडिंग
punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 11:26 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 1242 प्राइवेट स्कूलों में से 1104 स्कूल संबद्धता के लिए आवश्यक मापदंड पूरा करते हैं जिस कारण उन्हें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संबद्धता प्रदान कर दी गई है। 154 स्कूलों के पेंडिंग केस हैं जिन्होंने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास अपील फाइल कर दी है। इन स्कूलों में कुछ न कुछ खामियां मिली हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित टीमों के निरीक्षण के उपरांत बनी रिपोर्ट में यह बातें सामने आई हैं। बोर्ड की मानें तो यदि यह स्कूल मापदंड पूरा करेंगे तो उन्हें बोर्ड द्वारा संबद्धता दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा नवीं से 12वीं की नवीनीकरण संबद्धता, कक्षा स्तरोन्नत एवं नई संबद्धता प्राप्त करने के लिए निजी शिक्षण से आवेदन मांगे गए थे।
बोर्ड ने निजी शिक्षण संस्थानों को अपने संबद्धता आवेदन बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने की तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की थी। इस समय अवधि में विभिन्न प्रकार की संबद्धता के लिए 1242 स्कूलों ने आवेदन किया है। इनमें से 1087 स्कूलों ने नवीनीकरण हेतू आवेदन किया है। फ्रेश एफिलेशन के लिए 54, अपग्रेडशन के लिए 39, 3 से 5 साल की एफिलेशन के लिए 30 केस आए थे। फरवरी महीने में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने निरीक्षण कार्य के लिए करीब 20 टीमों का गठन किया। उक्त टीमों ने निरीक्षण पूर्ण कर लिया है। इस रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड के पास 154 पेंडिंग केस हैं जिनमें कुछ रिजेक्ट हुए हैं। कुछ में खामियां हैं जिस कारण इन स्कूलों को पत्र लिखे गए थे तथा इन स्कूलों ने अपील फाइल भी कर दी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यद्वक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबद्धता के लिए 1242 प्राइवेट स्कूलों ने अप्लाई किया था। 1104 प्राइवेट पाठशालाएं हैं जो कि मापदंड पूरा करती हैं, उनकों एफीलेशन दे दी है। 154 पेंडिंग केस हैं जिनमें कुछ रिजेक्ट हुए हैं तथा कुछमें खामियां हैं। इन स्कूलों को पत्र लिखे गए थे जिस कारण 154 स्कूलों ने अपील फाइल कर दी है। यदि मापदंड पूरा करते होंगे उन्हें संबद्धता दी जाएगी।