पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शिमला में Heritage Tour का आयोजन

Tuesday, Jun 04, 2019 - 02:49 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला की टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन ने भी पर्यटकों को लुभाने के लिए एक हेरिटेज टूअर का आयोजित किया जिसमें 16 पर्यटकों को शिमला के तीन हेरिटेज भवनों का भ्रमण करवाया गया। पर्यटकों को गुलाब का फूल देकर एजी चौक से प्रदेस्क के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रवाना किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिमला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए संस्था की अच्छी पहल है। शिमला में कई ऐतिहासिक इमारतें और स्थान हैं जो अंग्रेजों के जमाने में बने हैं उनके बारे में कम लोगों को ही जानकारी है। इसलिए ऐसे स्थानों को एक्स्प्लोर करने से पर्यटक शिमला में रुकेगा जिससे प्रदेश के पर्यटन का विकास होगा। प्रदेश सरकार भी पर्यटन की दृष्टि से काफी काम कर रही है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर सेठ ने बताया कि शिमला में पर्यटक पिछले कुछ समय से ज्यादा ठहर नहीं रहा है। पर्यटक शिमला का रिज मैदान और कुफरी को देखकर दूसरे दिन ही वापिस जा रहा है जिससे पर्यटन कारोबार खतरे में है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था ने पर्यटकों को अनछुए स्थलों का टूर करवाने का फैसला लिया है जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। पहले दिन पर्यटकों को एडवांस स्टडी, राज्य संग्रहालय चौड़ा मैदान और आर्मी हेरिटेज म्यूजियम अनाडेल का टूर करवाया गया। उल्लेखनीय है कि राजधानी शिमला में अंतराष्ट्रीय समर फेस्टिवल को लेकर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे है। जिसका पर्यटक भी खूब आनंद उठा रहे हैं। होटल एसोसिएशन ने भी पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।






 

Ekta