राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर में नशे से बचाव पर जागरूकता शिविर का आयोजन

Saturday, Oct 05, 2019 - 03:00 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नशे के प्रति प्रशिक्षु इंजीनियरों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के डॉक्टर जावेद ने जागरूक करते हुए कहा कि स्वास्थ्य को जीवन में सर्वोपरि बनाएं और नशा कभी ना अपनाएं। इस विषय पर प्रशिक्षु इंजीनियरों को प्रेरित किया कि नशे की लत लगाना मत और नशे को आज ही त्यागने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि अगर बच्चे विद्यार्थी जीवन में ही नैतिक मूल्यों के प्रति और अनुशासन में रहकर अपना जीवन की दिनचर्या बनाते हैं, तो सफलता अवश्य ही कदम चूमेगी। उन्होंने युवाओं से नशे के प्रति समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रिंसिपल इंजीनियर नीरज उप्पल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें अभिषेक ठाकुर ने प्रथम स्थान झटका। कार्यक्रम में कालेज स्टाफ के अलावा बच्चे भी मौजूद रहे।

Edited By

Simpy Khanna