हिमाचल में बारिश से नदी-नाले उफान पर, मौसम विभाग का ओरैंज अलर्ट जारी

Sunday, Jul 07, 2019 - 11:26 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है, वहीं रविवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में पहली ही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं बागवानों व किसानों के लिए बारिश अच्छी साबित हुई है।

राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग को मानें तो प्रदेश में 8 जुलाई को ओरैंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं 12 जुलाई तक बारिश का सिलसिला इसी प्रकार बना रहेगा। सोमवार को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश के चलते सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है।

Vijay