सरकार को बजट सत्र में विभिन्न मुद्दों पर घेरगा विपक्ष : सुंदर सिंह ठाकुर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 04:17 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहाकि बजट सत्र 23 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सरकार को विभिन्न मुद्दों विधानसभा में कांग्रेस पार्टी  घेरेगी। उन्होंने कहाकि प्रदेश में कई ज्वलंत मुद्दे है, जिसमें कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग, ऑऊट सोर्स कर्मचारियों की समस्याए, आंगनबाड़ी आशा वर्कर की समस्याएं, इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न विधानसभा में बिजली पेयजल व सिंचाई की समस्याए है। कुल्लू जिला से भेदभाव हुआ है जिसमें भुभूजोत टनल, जलोड़ी जोत टनल का निर्माण नहीं हुआ है। इसके साथ भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण नहीं हुआ है। उन्हांने कहाकि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है।

पिछले 4 सालों से घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न के साथ कई चोरी की वारदातें हो रही है। उन्होंने कहाकि सरकार ने पिछले 2 सालों से मंडी में इंटरनेंशनल भर्ती के लिए 1 हजार करोड़ रूपये रखा है लेकिन उस पैसे का उपयोग नहीं हो रहा है। कुल्लू विधानसभा से सरकार का सौतेला व्यवहार किया गया है और कई फोरलेन के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का काम धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहकि मुख्यमंत्री खराहल घाटी के पेयजल योजना का शिलान्यास किया लेकिन उसमें अभी ठेकेदार को भी काम अवार्ड नहीं हुआ है। कुल्लू विधानसभा में जलशक्ति विभाग में पंप ऑप्ररेटर, पैरा फिटर व मल्टी टास्क वर्कर भर्ती में बाहर के लोगों को रोजगार दिया गया है। इसको लेकर भी सरकार से जवाब मांगा है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग में रेडियालॉजिस्ट के पद खाली है जिसमें लोगों को ईलाज के लिए निजी अस्पतालों में रूख करना पड़ रहा है। उन्होंने कहाकि शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी है। इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News